कर्नाटक में आज शपथ लेंगे सिद्धारमैया, जानें कौन होगा शामिल
Sandesh Wahak Digital Desk : कर्नाटक विधानसभा के रिजल्ट आने के 7 दिन बाद कांग्रेस सरकार का आज शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह होगा, वहीं बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में दोपहर 12:30 बजे सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
वहीं उनके साथ डीके शिवकुमार डिप्टी CM और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक समेत 8 MLA मंत्री पद की शपथ लेंगे। जानकारी के अनुसार डॉ. परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे, रामालिंगा रेड्डी और जमीर अहमद खान को मंत्री बनाया जा सकता है, वहीं कार्यक्रम में सोनिया, राहुल, प्रियंका के अलावा देशभर के विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
बता दें कर्नाटक कांग्रेस ने शपथ समारोह के लिए जिन नेताओं को न्योता भेजा है, उसमें भाजपा शासित राज्य के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता शामिल नहीं हैं। इन दोनों दलों के अलावा विपक्ष की सभी पार्टियों को शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता भेजा गया है।
Also Read: जापान के PM से मिले प्रधानमंत्री मोदी, द्विपक्षीय वार्ता में लिया हिस्सा