अमेरिका में राहुल गांधी खोलेंगे ‘मोहब्बत की दुकान’, पीएम मोदी से जुड़ा है पूरा मामला
Sandesh Wahak Digital Desk : इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी का एक पोस्टर जारी किया गया है। जारी पोस्टर में लिखा है कि ‘मोहब्बत की दुकान’ इवेंट इन बे एरिया। धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक भारत के लिए हाथ मिलाइए।
तो वहीं इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है। पोस्टर में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी इस महीने के आखिरी में 10 दिन के अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं। यहां वे तमाम कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 30 मई को सांटा क्लारा में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलेंगे। राहुल के इस कार्यक्रम के पोस्टर भी जारी हो गए हैं। इसमें लोगों से पहुंचने की अपील की गई है।
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 30 मई को कैलिफोर्निया के सांटा क्लारा पहुंचेंगे। राहुल गांधी की यात्रा पीएम नरेंद्र मोदी भी अमेरिका की राजकीय यात्रा से पहले हो रहा है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय द्वारा पिछले सप्ताह दी गई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी का वेलकम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन संग व्हाइट हाउस में डिनर करेंगे।
Also Read : आधुनिक भारत के इतिहास में चार गुजरातियों का है महत्वपूर्ण योगदान: Amit Shah