जिन्ना हाउस मामले में इमरान खान को बड़ी राहत, जानें पूरा मामला
Sandesh Wahak Digital Desk : पाकिस्तान में चल रहा घमासान अब समाप्त होने की ओर है, जहाँ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तीन मामलों में अंतरिम जमानत के लिए लाहौर के एंटी-टेररिज्म कोर्ट पहुंचे।
वहीं इसमें से एक मामला लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस में हमले और आगजनी से जुड़ा हुआ है, दूसरी ओर अदालत ने आगजनी के इस मामले समेत तीन केस में इमरान को बेल दे दी है। लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस को पाकिस्तान में जिन्ना हाउस के तौर पर भी जाना जाता है, बता दें कि हाईकोर्ट से गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने जिन्ना हाउस में तोड़फोड़ और आगजनी की थी।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) चीफ इमरान की तरफ से बैरिस्टर सलमान सफदर ने अदालत में याचिकाएं दायर की थीं, याचिकाओं में अदालत से गुजारिश की गई कि इमरान को बेल दी जाए, ताकि वह जांच में शामिल हो सकें।
अदालत ने इस मामले में सुनवाई करते हुए इमरान को तीनों ही मामलों में 2 जून तक अंतरिम बेल दी है, कोर्ट ने इमरान से कहा है कि वह एक लाख रुपये का श्योरिटी बॉन्ड जमा करें, साथ ही इन मामलों की जांच में भी शामिल हों।
Also Read: चीन की सेना की तुलना कुत्ते से, कॉमेडियन पर लगा इतने करोड़ का जुर्माना