चोरी की गाड़ियों को अब हाईटेक तरीके से ढूंढेगी यूपी पुलिस
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी सरकार प्रदेश में यातायात व्यवस्था को और दुरुस्त करने के साथ साथ पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए लंबे समय से प्रयासरत है। जिसके तहत अब यूपी पुलिस को नयी तकनीक से लैस किया जा रहा है।
वहीं इसके लिए यूपी पुलिस को मैप माई इंडिया एप दिया गया है। वहीं इस ऐप के द्वारा पुलिस भी अपराध का खुलासा या फिर अपराधी के द्वारा चोरी या घटना करके फरार होने वाली गाड़ी के बारे में पता कर सकती है।
वहीं इस ऐप के द्वारा ट्रैकिंग व्यवस्था से ये पता लगाया जा सकता है की किसी नंबर की गाड़ी आखिर किस दिशा की तरफ जा रही है या कितनी स्पीड पर दौड़ रही है, इसलिए ये मैप माई इंडिया यूपी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी वाला टेक्नोलॉजी का जरिया बनने जा रहा है। जिसको जल्द ही व्यापक तौर पर लॉन्च किया जायेगा।
Also Read: शीघ्र शुरू हो एकीकृत मंडलीय कार्यालय परिसर का निर्माण कार्य : सीएम योगी