सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में होगा विपक्ष का जमावड़ा, ये नेता होंगे शामिल
Sandesh Wahak Digital Desk : कर्नाटक में कांग्रेस की भारी जीत के बाद प्रदेश को सीएम का चेहरा भी मिल गया है, वहीं वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया सीएम पद की शपथ लेंगे और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम के पद पर शपथ ग्रहण करेंगे।
इसके साथ ही इन दोनों नेताओं का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 20 मई को बेंगलुरू में आयोजित किया जाएगा, वहीं इस दौरान कांग्रेस बीजेपी को विपक्ष की ताकत दिखाने की कोशिश में है।
वहीं जानकारी के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, पीडीपी चीफ मेहबूबा मुफ्ती, एनसीपी चीफ शरद पवार और शिवसेना उद्धव गुट के चीफ उद्धव ठाकरे को न्योता भेजा जा रहा है।
इसके साथ ही झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, तमिलनाडु सीएम एम के स्टालिन, तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और ओडिशा सीएम नवीन पटनायक को भी आमंत्रण भेजा गया है।
Also Read: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के फिर से बिगड़े बोल, जानें भगवान राम पर क्या बोले