26 बंदरों की मौत का हुआ खुलासा, दो किसानों ने फसल बचाने के लिए रची थी ये साज़िश
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने 3 दिन पहले शाहपुर चौधरी में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई 26 बंदरों की मौत का खुलासा कर दिया है।
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने 3 दिन पहले शाहपुर चौधरी में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई 26 बंदरों की मौत का खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने बंदरों को गुड़ में दीमक की दवा मिलाकर बंदरों को खिलाई थी, जिससे बंदरों की मौत हो गई। पुलिस ने गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव शाहपुर चौधरी निवासी कपिल पुत्र चंद्रकिरण चौहान और रोहताश उर्फ लाला पुत्र मेघराज चौहान को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दीमक मारने की दवाई भी बरामद हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को वन्य जीव संरक्षक अधिनियम 1972 व धारा 429 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
गुड़ में मिलाई आधा किलो दीमक की दवा
Also Read: डिप्टी सीएमओ की पत्नी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या