बाजार में लगातार गिरावट जारी, इतने में बंद हुआ सेंसेक्स
Sandesh Wahak Digital Desk : शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी है, वहीं शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। वहीं BSE सेंसेक्स 128 अंक नीचे 61,431 पर बंद हुआ, इसके साथ ही इंट्राडे इंडेक्स ने 61,955 तक का आंकड़ा छुआ था।
दूसरी ओर निफ्टी 52 अंक गिरकर 18,129 पर बंद हुआ, इससे पहले यह सुबह बाजार की मजबूत शुरुआत हुआ था। वहीं NSE पर निफ्टी FMCG, फार्मा और PSU बैंक इंडेक्स 1 से ज्यादा नीचे बंद हुए, यानी इन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली।
इसके साथ ही फाइनेंशियल और प्राइवेट बैंकिंग स्टॉक्स में मजबूती देखने को मिली, इसके पहले बुधवार को BSE सेंसेक्स 371 अंक नीचे 61,560 पर और निफ्टी 104 अंक गिरकर 18,181 पर बंद हुए थे।
Also Read: एयरटेल देगी ग्राहकों को जल्द बड़ा झटका, इन चीजों के बढ़ायेगी दाम