अंडर ग्राउंड होकर गैंग को ऑपरेट कर रही हैं लेडी डॉन दीप्ति बहल
उत्तर प्रदेश पुलिस की इनामी लिस्ट में लंबे वक्त से फरार लेडी डॉन पति की गैर मौजूदगी में अंडर ग्राउंड होकर गैंग को ऑपरेट कर रही हैं। यह महिलाएं अपने संपर्कों के बल पर लगातार अपने ठिकाने बदलती रहती हैं।
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश पुलिस की इनामी लिस्ट में लंबे वक्त से फरार लेडी डॉन पति की गैर मौजूदगी में अंडर ग्राउंड होकर गैंग को ऑपरेट कर रही हैं। यह महिलाएं अपने संपर्कों के बल पर लगातार अपने ठिकाने बदलती रहती हैं। पुलिस ने मुखबिर तंत्र और सर्विलांस की मदद से जब कभी छापेमारी की, सिर्फ निराशा के कुछ हाथ नहीं लगा। कई राज्यों से मिले इनपुट के आधार पर अब यूपी पुलिस ने दूसरे प्रदेशों की पुलिस से संपर्क साधा है। बड़े बड़े हार्डकोर क्रिमिनल को भी मात देने वाली ये लेडी डॉन सलाखों के पीछे कब पहुंचेगी, फिलहाल इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है।
बागपत के एक कॉलेज की प्रिंसिपल रही दीप्ति बहल आज उत्तर प्रदेश की मोस्टवांटेड महिला क्रिमिनल है। उसपर पांच लाख का इनाम है। दीप्ति की तलाश यूपी समेत कई राज्यों में चल रही है।
वहीं, मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी, अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, जैनब फातिमा व आयशा नूरी को सीबीआई, ईडी, ईओडब्ल्यू, एसटीएफ व यूपी पुलिस (CBI, ED, EOW, STF and UP Police) सरगर्मी से खोज रही है। पांचों महिला इनामी की तलाश नोएडा, गाजीपुर, मऊ, प्रयागराज जिले की पुलिस, क्राइम ब्रांच, एसटीएफ समेत करीब 35 टीमें कर रही हैं।
216 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर चुकी है पुलिस
मूल रूप से मेरठ की रहने वाली दीप्ति बहल पति संजय संग गाजियाबाद के लोनी में शिफ्ट हुई थी। दीप्ति बाइक बोट घोटाले के मुख्य आरोपियों में शामिल है। जांच एजेंसियां बाइक बोट घोटाले को लेकर अलग अलग अनुमान लगाती हैं। केस की जांच कर रही मेरठ की आर्थिक अपराध शाखा का मानना है कि यह घोटाला करीब साढ़े चार हजार करोड़ का है। वर्ष 2019 में पहला मुकदमा होते ही दीप्ति गायब हो गई थी। 2020 में उसपर इनाम 50 हजार का हुआ, जो धीरे-धीरे बढक़र अब 5 लाख तक पहुंच गया। संभावना जताई जा रही है कि दीप्ति देश छोडक़र भाग चुकी है। उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस अभी तक कई लक्जरी गाडिय़ों समेत 216 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर चुकी है।
वहीं, बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां इस वक्त 75 हजार की इनामी है। उसपर अवैध तरीके से जमीन हथियाने व फर्जी कंपनी के माध्यम से जमीन हथियाने का आरोप है। गैंगस्टर अफ्शा लगातार यूपी पुलिस को चकमा दे रही है। अफ्शां पर धीरे धीरे प्रवर्तन निदेशालय भी शिकंजा कस रही है। 2020 में मऊ में जमीन के मामले में अफ्शां, उसके भाइयों समेत पांच पर मुकदमा दर्ज हुआ था। जून 2021 में पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमीन पर कब्जा मुक्त कराया। इसी मुकदमे में फरार होने पर 31 जनवरी 2022 को गैंगस्टर एक्ट की करवाई की गई। जिसके बाद से अफ्शां फरार हुई तो इनाम की राशि बढ़ती चली गई।
उधर, अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, उसकी देवरानी जैनब फातिमा उर्फ रूबी व करीबी आयशा नूरी भी 50-50 हजार की इनामी हैं। तीनों महिला इनामी लगातार पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं।
पण्डिताइन की यूपी पुलिस ने तोड़ी कमर, कुर्क की थी 14 करोड़ की संपत्ति
गोरखपुर की किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह 35 सालों से स्मैक के काले कारोबार को ऑपरेट कर रही है। अक्टूबर 2022 में गोरखपुर पुलिस ने पंडिताइन के काले कारोबार से कमाई गई करीब 14 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क कर दिया था। जिसमें उसका तीन मंजिला मकान, मेडिकल कालेज रोड पर नीलकंठ स्वीट्स के नाम से तीन मंजिला व्यवसायिक प्रतिष्ठान व हरिसेवकपुर में परिवार के सदस्यों को दिलाई गई जमीन शामिल थी। खुलेआम स्मैक का धंधा करने वाली पंडिताइन पर गैंगस्टर समेत करीब 15 मुकदमे हैं।
राजघाट की रहने वाली किशुन कुमारी ने करीब 35 साल पहले शाहपुर से ही स्मैक के धंधे की शुरुआत की। जिसके बाद से उसका काला कारोबार बढ़ता चला गया। वर्ष 2015 में पंडिताइन को करीब 27 लाख की स्मैक के साथ पकड़ा गया था। जिसके बाद अगस्त 2022 में दोबारा उसकी हिस्ट्रीशीट खोल दी गई।
Also Read: हार्डकोर क्रिमिनल से ज्यादा खतरनाक हैं ये इनामिया Lady Don, जांच एजेंसियां भी तलाशने में नाकाम