आदि कैलाश की यात्रा नौ दिन बाद हुई शुरु, 71 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तराखंड के धारचूला से नौ दिन के अंतराल के बाद बुधवार को 71 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना होने के साथ ही आदि कैलाश की तीर्थयात्रा फिर शुरू हो गयी है।
धारचूला आधार शिविर के प्रभारी धन सिंह ने बताया कि ‘बर्फबारी और भूस्खलन के कारण गारबाधार में पिछले नौ दिन से सड़क अवरूद्ध थी’।
सिंह ने बताया कि आदि कैलाश चोटी के रास्ते में कुटी गांव के आगे जमी बर्फ साफ कर दी गयी है और अब श्रद्धालु पवित्र चोटी के दर्शन कर सकेंगे।
राज्य सरकार आदि कैलाश यात्रा को कैलाश मानसरोवर यात्रा के विकल्प के रूप में विकसित कर रही है जो कोविड—19 महामारी के कारण 2020 से स्थगित चल रही है।
Also Read :- ट्रेन टिकट खो जाय तो घबराएँ नहीं, बस करें ये छोटा सा काम