कल फिर से अरेस्ट हों सकते हैं इमरान खान, इस एजेंसी ने भेजा नोटिस
Sandesh Wahak Digital Desk : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रहीं हैं, जहाँ राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) रावलपिंडी ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान खान को पूछताछ के लिए तलब किया है। बता दें कि NAB ने इमरान खान को सवालों की एक लंबी चौड़ी लिस्ट भी भेजी है, समन के अनुसार इमरान खान को कल यानी 18 मई को NAB के सामने पेश होना होगा।
दूसरी ओर अल कादिर ट्रस्ट मामले में NAB 190 मिलियन डॉलर के घोटाले की जांच कर रही है, NAB ने इमरान खान को निर्देश दिया है कि वह जांच और अल-कादिर यूनिवर्सिटी से जुड़े सभी दस्तावेज, जमीन के कागजात, ट्रस्ट डीड और बैंक स्टेटमेंट से जुड़े भी सभी दस्तावेज अपने साथ लेकर आएं।
NAB ने कहा है कि अगर इमरान खान समन का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है, बता दें कि इमरान खान को इस घोटाले के मामले में 9 मई को गिरफ्तार किया गया था, इसके बाद पाकिस्तान में बड़े स्तर पर हिंसा और आगजनी हुई थी।