लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बसपा, मायावती ने पदाधिकारियों की बुलाई बैठक

Sandesh Wahak Digital Desk : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने 2024 के लोकसभा चुनावों की रणनीति बनाने और सत्ताधारी दल द्वारा सरकारी मशीनरी व धर्म के कथित दुरुपयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए 18 मई को लखनऊ में पार्टी के सभी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है।

मायावती ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, “उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी द्वारा जनविरोधी नीतियों, गलत कार्यकलापों के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग और धर्म का राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल अति-गंभीर व अति-चिंताजनक है। यह लोकतंत्र के लिए घातक है।”

उन्‍होंने एक अन्‍य ट्वीट में कहा कि इन घोर जनविरोधी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने के लिए ठोस रणनीति बनाकर उसके हिसाब से आगे बढ़ने, खासकर लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों, मंडल व जिला अध्यक्षों आदि की लखनऊ में बृहस्पतिवार को विशेष बैठक बुलाई है।

Also Read :- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जीलानी का निधन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.