पूर्वांचल की राजनीति में अहम भूमिका निभाने हरिशंकर तिवारी का निधन
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी का मंगलवार की शाम गोरखपुर में निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे।
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी का मंगलवार की शाम गोरखपुर में निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। हरिशंकर तिवारी के बेटे पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने बताया कि उनके पिता ने गोरखपुर स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली। वे पिछले तीन वर्षों से बीमार थे।
कई दशकों तक पूर्वांचल की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले तिवारी गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के टांडा गांव के निवासी थे। पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी ने वर्ष 1985 में पहली बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर गोरखपुर जिले की चिल्लूपार विधानसभा सीट से चुनाव जीता था। बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गये। उसके बाद 2002 तक वह लगातार छह बार निर्वाचित हुए।
Also Read: Raebareli: एक घर में एक के बाद एक निकले 100 से अधिक सांप, दहशत में पूरा गांव