Puma से अलग हो रहे गांगुली ने बनाई एजिलिटस स्पोर्ट्स, 430 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा
Sandesh Wahak Digital Desk : खेल एवं परिधान कंपनी प्यूमा इंडिया के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे चुके अभिषेक गांगुली और दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को अपना अलग उद्यम एजिलिटस स्पोर्ट्स स्थापित करने के साथ ही 430 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की।
एजिलिटस स्पोर्ट्स के दो अन्य संस्थापकों में प्यूमा इंडिया के कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं परिचालन) अतुल बजाज और मुख्य वित्त अधिकारी अमित प्रभु भी शामिल हैं।
बयान के मुताबिक, नई कंपनी खेल परिधान एवं आरामदेह उत्पाद मुहैया कराने वाले मंच के तौर पर काम करेगी। इसके जरिये भारतीय खेल पारिस्थितिकी के अनुरूप उत्पादों को पेश करने की कोशिश रहेगी।
एजिलिटस स्पोर्ट्स में कंवर्जेंट फाइनेंस एलएलपी की सलाह पर कई कोषों ने 400 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। इसके अलावा व्यक्तिगत निवेशकों ने भी इसमें 30 करोड़ रुपये लगाए हैं।
गांगुली ने पिछले हफ्ते जर्मनी की कंपनी प्यूमा की भारतीय इकाई के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। हालांकि, गांगुली अगस्त तक अपने पद पर बने रहेंगे। उनकी जगह पर प्यूमा ने कार्तिक बालगोपलन को नया प्रबंध निदेशक बनाने का ऐलान किया है।
Also Read :- यूरोपीय संघ ने लगाया कार्बन शुल्क, जानिए क्या पड़ेगा भारत के निर्यात पर असर ?