निकाय चुनाव में करारी हार के बाद मायावती ने बुलाई बैठक, पदाधिकारियों पर गिर सकती है गाज
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को करारी हार मिलने के बाद पार्टी प्रमुख मायावती ने आपात बैठक बुलाई है।
राजधानी स्थित बहुजन समाज पार्टी कार्यालय में 18 मई को आपात बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सभी बड़े नेताओं और पदाधिकारियों को शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। मायावती इस बैठक में यूपी निकाय चुनाव में बसपा की करारी हार पर मंथन करेंगी।
प्रदेश के 17 नगर निगमों में बसपा एक पर भी जीत हासिल नहीं कर पाई है। वहीं, 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भी सिर्फ एक ही विधायक जीत दर्ज कर सका था।
राजनीतिक जानकारों की माने तो अगर मायावती ने अपनी राजनीति नहीं बदली तो यह पार्टी कहीं की नहीं बचेगी। उनका मानना है कि पार्टी का प्रदर्शन चुनाव दर चुनाव खराब ही होता जा रहा है। नगर निकाय में पार्टी के बदतर प्रदर्शन को लेकर अब बहुजन समाज पार्टी के मुखिया अपने कई नेताओं पर कार्रवाई कर सकती हैं।
Also Read :- माफिया मुख्तार अंसारी के चार करीबियों की संपत्ति भी जब्त करेगी ईडी