आगरा में जामा मस्जिद की सीढ़ियां खोदने संबंधी वाद दायर, कोर्ट ने जारी किया नोटिस
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजनगरी आगरा में स्थित जामा मस्जिद की सीढ़ियों में दबी भगवान केशवदेव की प्रतिमा को निकालने के लिए श्रीकृष्ण जन्मभूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट ने सिविल जज प्रवर खंड के यहां वाद दायर किया है। न्यायालय ने वाद स्वीकार करते हुए प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर 31 मई तक अपना पक्ष दाखिल करने को कहा है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय की ओर से वाद 11 मई को दाखिल किया गया था। न्यायलय ने सोमवार को इंतजामिया कमेटी शाही मस्जिद आगरा किला, छोटी मस्जिद दीवान ए खास, जहांआरा बेगम मस्जिद आगरा किला के सचिव, यूपी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव को नोटिस जारी किए हैं।
ठाकुर देवकी नंदन ने मस्जिद के पदाधिकारियों से आग्रह करते हुए मूर्तियां मूल स्थान पहुंचाने में मदद करने की अपील की है। उन्होंने 31 मई तक समाज विशेष के लोगों द्वारा भाईचारा निभाकर आगे बढ़ने को कहा है, अन्यथा न्यायालय के माध्यम से देव मूर्तियों को वापस लाया जायेगा।
श्री कृष्ण जन्मभूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज पांडे ने कहा है की पूर्व में हमारे देश में बाहर से आये मुगल आक्रान्ताओं ने सनाधर्म और हिंदू संस्कृति को नुकसान पहुंचाने एवं अपमानित करने के कार्य किये थे।
बाहरी आक्रान्ताओं ने हिंदु मंदिरों को तोड़ कर वहां की धन संपदा लूटी । वहां अपने धर्म स्थलों को बनाया और हिंदू भावनाओं को जानबूझकर आहत करते हुये देवी-देवताओं की मूर्तियों को खण्डित कर अपमानजनक व्यवहार किया।