इस हार के बाद राजस्थान की राहें मुश्किल, जानें इसके बारे में

Sandesh Wahak Digital Desk: आईपीएल के 60 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को हाल में ही शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उसे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को 112 रन से हरा दिया था। वहीं इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, इस मैच में आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाए।

जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 10.3 ओवर में 59 रन पर सिमट गई, वहीं आईपीएल इतिहास में उसकी यह सबसे बड़ी हार है। वहीं इस हार के बाद पिछले साल फाइनल में पहुंचने वाली राजस्थान की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर पहुंच गई है, जहाँ वह छठे स्थान पर खिसक गई।

वहीं उसके 13 मैच में छह जीत और सात हार के बाद 12 अंक हैं, राजस्थान का नेट रनरेट +0.140 है। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ 19 मई को अपने आखिरी लीग में बड़ी जीत हासिल करनी होगी। इसके साथ ही अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी नजर रखनी होगी।

Also Read: IPL 2023: इन टीमों पर मंडराया बाहर होने का खतरा, इस मैच के बाद बदला समीकरण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.