पाकिस्तान में इमरान खान की रिहाई के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन, फिर से बिगड़ रहे हालात
Sandesh Wahak Digital Desk: इमरान खान को रिहाई देने के कारण शाहबाज सरकार सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ आज बड़ा धरना देने जा रही है, इसके लिए सत्ताधारी गठबंधन दल पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के हजारों कार्यकर्ता आज सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं।
दूसरी ओर धारा 144 लागू होने के बावजूद गठबंधन में हिस्सेदारी रखने वाले जमात उलेमा-ए-इस्लाम फजल के कार्यकर्ता गेट से कूदकर सुप्रीम कोर्ट में घुसने लगे, वहीं प्रदर्शकारियों ने पुलिस के बनाए रेड जोन को भी तोड़ दिया।
डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा मोहम्मद आसिफ पाकिस्तान की नेशनल असैंबली में सुप्रीम कोर्ट पर जमकर बरसे, उन्होंने कहा- पहले सुनते थे कि पर्चे लीक होते हैं। अब सुनते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले भी लीक हो रहे हैं।
आप इंसाफ के लिए बैठे हैं, किसी की मदद के लिए नहीं। डिफेंस मिनिस्टर ने इमरान को रिहा करने वाले 3 जजों के बारे में कहा कि सारी बेंचों पर यही तीन मसखरे बैठे मिलते हैं।
Also Read: मैक्सिको में हुआ भीषण सड़क हादसा, हादसे में गयी 26 लोगों की जान