Go First Airlines के सीईओ ने कर्मचारियों को दिया आश्वासन, माफी भी मांगी

देश में सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी गो फर्स्ट (Go First) ने खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में अर्जी दे रखी है।

Sandesh Wahak Digital Desk: देश में सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी गो फर्स्ट (Go First) ने खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में अर्जी दे रखी है। इसके बाद से एयरलाइंस और कर्मचारियों के भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। एयरलाइंस के भविष्य के बारे में बात करते हुए गोफर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना ने अपने सभी कर्मचारियों को भरोसा दिलाया है कि कंपनी जल्द ही अप्रैल की सैलरी का भुगतान कर देगी। इसके साथ ही उन्होंने किसी भी तरह की सैलरी कट लेने से भी इनकार कर दिया।

बिजनेस लाइन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, गो फर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना ने कहा कि एयरलाइंस जल्द अंतरिम फंड हासिल करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए कंपनी मिडिल ईस्ट की कई कैरियर्स से भी बातचीत कर रही है।

इस मसले पर पायलट से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आईबीसी के नियमों के मुताबिक फंड जुटाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मंगलवार को आईबीसी के नियमों के मुताबिक सीओसी (कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स) का गठन किया जाएगा, जिसमें कंपनी को कर्ज से उबारने की योजना पेश की जाएगी। यह योजना एनसीएलटी द्वारा नियुक्त समाधान पेशेवर (आईआरपी) अभिलाष लाल द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।

Go First के सीईओ ने दिया आश्वासन

शनिवार को गोफर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना ने पायलटों के साथ 2 घंटे से ज्यादा समय तक मीटिंग की, जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। कौशिक खोना ने कहा कि फिलहाल हम तीन चीजों पर फोकस करना चाहते हैं। वह है वेतन, संचालन और कोष की व्यवस्था। इस मौके पर उन्होंने अपने कर्मचारियों से माफी मांगी और कहा कि कोरोना की शुरुआत के साथ एयरलाइंस ने सैलरी देने में देरी की है।

Also Read: बासी चावल की मदद से घर बैठे करें केराटिन हेयर ट्रीटमेंट, बाल होंगे Shiney और Silky

Get real time updates directly on you device, subscribe now.