कलयुगी चाचा ने मासूम भतीजे को मौत के घाट उतारा, झाड़ियों में फेंका शव
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मंडावली थाना इलाके के भागूवाला गांव में एक व्यक्ति ने अपने भतीजे की गला रेतकर हत्या कर दी है।
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मंडावली थाना इलाके के भागूवाला गांव में एक व्यक्ति ने अपने भतीजे की गला रेतकर हत्या कर दी है। 8 साल का हमजा शुक्रवार शाम से लापता था। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी। पुलिस ने कहा कि हमजा के चाचा मुनकसीब उसका गला रेतकर की बात कबूल की है। एक महीने पहले वह मृतक के पिता के पास काम के सिलसिले में देहरादून गया था, लेकिन मृतक के पिता इरफान ने काम नहीं दिलाया और बेइज्जत कर घर से भगा दिया था, तभी से आरोपी मृतक पिता से रंजिश रखने लगा था। बदले लेने के लिए उसने इरफान के आठ साल के बेटे हमजा को गला रेतकर हत्या कर दी।
थाना प्रभारी (एसएचओ) मंडावली रवींद्र कुमार ने कहा कि शुक्रवार शाम को आरोपी मुनकसीब ने पहले बच्चे (भतीजे) की गर्दन काटकर हत्या की बाद में बच्चे के शव को सड़क किनारे झाड़ियों में छिपा दिया।
एसएचओ ने कहा, पीड़िता की मां ने मंडावली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान, मुनकसीब का नाम सामने आया, क्योंकि मृतक पिता ने उसे युवक के साथ देखा था। जब पुलिस उसके घर पहुंची, तो उन्हें मुनकसीब पर शक होने लगा। बाद में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसएचओ ने कहा आरोपी मुनकसीब के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 201 (सबूत मिटाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हत्या में प्रयुक्त ब्लेड और बाइक बरामद कर ली गई है।
Also Read: Lucknow: पॉलिसी लेप्स का झांसा देकर केजीएमयू डॉक्टर से ऐंठे 6.33 लाख