यूक्रेन ने जर्मनी से मांगे हथियार, बर्लिन पहुँचे जेलेंस्की
Sandesh Wahak Digital Desk: यूक्रेन इन दिनों हथियार की कमी का सामना कर रहा है, वहीं ऐसे में राष्ट्रपति जेलेंस्की इसके लिए जोर-शोर से जुटे हैं। वहीं इसी क्रम में जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टीनमेयर ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का बर्लिन पहुंचने पर स्वागत किया, जेलेंस्की यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पहली बार जर्मनी की यात्रा पर आए हैं।
इस यात्रा के दौरान जेलेंस्की रूसी आक्रमण से अपने देश की रक्षा में मदद करने और हथियार भेजने तथा एक साल से अधिक वक्त से चल रहे विनाशकारी युद्ध से तबाह हुए ढांचों को फिर से बनाने को लेकर जर्मनी के नेताओं से बातचीत करेंगे। जेलेंस्की लुफ्तवाफे विमान से इटली की राजधानी रोम से जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचे। रोम में जेलेंस्की ने पोप फ्रांसिस और इटली के प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की थी।
जेलेंस्की के बर्लिन पहुंचने की पूर्व संध्या पर जर्मनी की सरकार ने यूक्रेन के लिए तीन अरब डॉलर से अधिक की सैन्य सहायता देने की घोषणा की, जिसमें टैंक, विमान-रोधी प्रणालियां और गोला-बारुद शामिल हैं। जेलेंस्की ने अपनी यात्रा की प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए रविवार को ट्वीट करते हुये लिखा है कि बर्लिन में हूं। हथियार। शक्तिशाली पैकेज। हवाई रक्षा। पुनर्निर्माण। यूरोपीय संघ। नाटो। सुरक्षा।
Also Read: चक्रवात मोका की आहट के बीच इन देशों ने की तैयारियां पूरी