मायावती की चेतावनी पर केशव मौर्य का पलटवार, बोले- हारने पर व्यवस्था को खराब बताना, विपक्षी दलों का फैैशन
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी नगर निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर आज बसपा सुप्रीमों मायावती ने नाराजगी जताते हुए बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। इस पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है।
चुनाव जीतने को ठीक बताना,हारने पर व्यवस्था को ख़राब बताना, विपक्षी दलों का फ़ैशन,निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग/ व्यवस्था में लगे पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई,कोई भी चुनाव लोकतंत्र का महोत्सव होता है,हार जीत उसका हिस्सा,पाँच साल में फिर चुनाव होगा!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) May 14, 2023
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव जीतने को ठीक बताना,हारने पर व्यवस्था को ख़राब बताना, विपक्षी दलों का फ़ैशन,निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग/ व्यवस्था में लगे पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई,कोई भी चुनाव लोकतंत्र का महोत्सव होता है, हार जीत उसका हिस्सा, पाँच साल में फिर चुनाव होगा!
1. यूपी निकाय चुनाव में भाजपा के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकण्डों के इस्तेमाल के साथ ही साथ इनके द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से बीएसपी चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर इसका जवाब बीजेपी को ज़रूर मिलेगा।
— Mayawati (@Mayawati) May 14, 2023
2. साथ ही, तमाम विपरीत हालात का सामना करते हुए बीएसपी पर भरोसा करके पार्टी उम्मीदवारों को वोट करने के लिए लोगों का तहेदिल से आभार व शुक्रिया। अगर यह चुनाव भी फ्री एण्ड फेयर होता तो नतीजों की तस्वीर कुछ और होती। बैलेट पेपर से चुनाव होने पर बीएसपी मेयर चुनाव भी ज़रूर जीतती।
— Mayawati (@Mayawati) May 14, 2023
3. वैसे चाहे भाजपा हो या सपा दोनों ही पार्टियाँ सत्ता का दुरुपयोग करके ऐसे चुनाव जीतने में एक-दूसरे से कम नहीं हैं, जिस कारण सत्ताधारी पार्टी ही धांधली से अधिकतर सीट जीत जाती है और इस बार भी इस चुनाव में ऐसा ही हुआ, यह अति-चिन्तनीय।
— Mayawati (@Mayawati) May 14, 2023
आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने नगर निकाय चुनाव के नतीजों पर असंतोष जाहिर करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी पार्टी ने धांधली से सीटें जीती है। इसके साथ ही मायावती ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सरकार मशीनरी के दुरुपयोग से बसपा चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि समय आने पर बीजेपी को इसका जवाब जरूर मिलेगा।
Also Read :- झोपड़ी में सो रहे लोगों को रौंदते हुए पलटा सीमेंट लदा ट्रक, पिता की मौत, पुत्र गंभीर