अमेरिका में आया भीषण तूफान, कई मकान ढ़हे
Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका में टेक्सास राज्य के समीप शनिवार तड़के आए एक शक्तिशाली तूफान ने तबाही मचा दी है, इस तूफान में एक व्यक्ति की मौत हो गई। तूफान की गति इतनी अधिक तेज थी कि कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी।
वहीं यह तूफान कैमरून काउंटी में आया, इसके बाबत काउंटी के आपात प्रबंधन समन्वयक टॉम हुशेन ने बताया कि कम से कम 10 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। वहीं इस तूफ़ान में कई निवासियों को मामूली चोटें भी आई हैं, दूसरी ओर तूफान से लोगों को अलर्ट करने और उनकी जान बचाने के मकसद से कैमरून काउंटी के न्यायाधीश एडी त्रेविनो जूनियर ने इलाके में रात्रिकालीन कर्फ्यू भी लागू किया।
इसके तहत उन लोगों के लगुना हाइट्स आने पर पाबंदी हैं जो वहां नहीं रहते हैं। तूफान सुबह करीब चार बजे आया। उस समय लोग अपने घरों में सो रहे थे।
Also Read: जमान पार्क से देश को संबोधित करेंगे इमरान खान, बढ़ रही सरगर्मी