संगठन के बेहतर समन्वय एवं यशस्वी नेतृत्व की वजह से मिली जीत: CM योगी
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव व दो विधानसभाओं में उप चुनाव में हुई भाजपा की जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की ओर से मैं सभी का अभिनंदन करता हूं।
उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में बीजेपी के कार्यकर्ताओं और सरकार और संगठन के बेहतर समन्वय एवं यशस्वी नेतृत्व की वजह से बीजेपी ने अब तक की सबसे बड़ी विजय हासिल की हैं। रामपुर की स्वार सीट से तत्कालीन विधायक की अयोग्यता के कारण खाली हुई थी जहां से अपना दल (एस) के प्रत्याशी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की हैं।
CM योगी ने कहा यूपी में शांतिपूर्ण ढंग से नगर निकाय चुनाव संपन्न हुआ। मैं अपनी पूरी मशीनरी का धन्यवाद देता हूं, जिनकी मेहनत का परिणाम मिला है। उन्होंने कहा मैं विश्वास दिलाता हूं उत्तर प्रदेश सरकार का प्रशासन व सुशासन ऐसे ही कायम रहेगा।
गौरतलब है कि यूपी के 17 नगर निगम में भाजपा ने पूर्ण बहुमत के साथ विजय हासिल किया है। 17 में से 3 नगर निगम मथुरा, वृंदावन और शाहजहांपुर नए गठित हुए थे।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा इतनी बड़ी आबादी के बीच में जनता को बुनियादी सुविधाएं और उनके सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा उनकी मूल सुविधाओं को ध्यान में रखा था। 2010 में सात नगर निगम में जीत हासिल की थी, इस बार यह आंकड़ा 17 का पहुंच चुका हैं। 545 नगर पंचायतों में अभूतपूर्व जीत हासिल की है।