IOA ने कुश्ती संघ के सभी पदाधिकारियों को किया अमान्य घोषित, 45 दिन में होंगे चुनाव
Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने भारतीय कुश्ती संघ (डबलूएफआई) के सभी पदाधिकारियों को अमान्य करार दिया है. आईओए के संयुक्त सचिव कल्याण चौबे ने कुश्ती संघ को आदेश जारी कर उसके सभी पदाधिकारियों के प्रशासनिक, आर्थिक कार्य पर रोक लगा दी.
आईओए ने कुश्ती संघ से सभी दस्तावेज, एकाउंट्स और विदेशी टूर्नामेंटों के लिए भेजी जाने वाली एंट्री का लॉगिन, वेबसाइट संचालन तत्काल उसे सौंपने को कहा है.
आईओए ने यह कदम खेल मंत्रालय की ओर से भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव रद्द कर आईओए की अस्थायी समिति को संघ के चुनाव कराने और उसके संचालन का जिम्मा सौंपे जाने के बाद उठाया है.
डबलूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को जंतर-मंतर 21 दिन से धरना दे रहे हैं।
45 दिन में होंगे चुनाव
कुश्ती संघ के चुनाव 45 दिन में कराने के आदेश खेल मंत्रालय ने ढ्ढह्र्र को दिए हैं. इसके लिए तीन सदस्यीय अस्थायी समिति का गठन 3 मई को किया था. जिसमें वूशु संघ के भूपेंदर सिंह बाजवा, ओलंपियन निशानेबाज सुमा शिरूर और एक सेवानिवृत्त जज को शामिल किया गया है.
समिति ने अपने कार्यभार भी संभाल लिया. उसकी अगुआई में अंडर-17 और अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप की टीम के चयन ट्रायल और चयन समिति भी घोषित कर दी.