Retail Inflation: महंगाई से मिली राहत, तेजी से घटे खाने वाली वस्तुओं के दाम
Sandesh Wahak Digital Desk : देश को अब महंगाई की मार से राहत मिलती दिख रही है, वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले महीने यानी अप्रैल 2023 में खुदरा महंगाई में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.70 फीसदी रही, जोकि बीते 18 महीनों में सबसे निम्नतम स्तर है।
वहीं लगातार तीसरे महीने में महंगाई दर में देखी गई है, इसके पहले मार्च 2023 में खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी थी। दूसरी ओर अब खाने-पीने के सामान के दामों में गिरावट आने से यह महंगाई घटी है, वहीं कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के बास्केट में लगभग आधी हिस्सेदारी खाद्य पदार्थों की होती है।
रिटेल महंगाई का ये 18 महीने का सबसे निचला स्तर है, कच्चे तेल, कमोडिटी की कीमतों, मेन्युफैक्चर्ड कॉस्ट के अलावा कई अन्य चीजें भी होती हैं, जिनकी रिटेल महंगाई दर तय करने में अहम भूमिका होती है। करीब 300 सामान ऐसे हैं, जिनकी कीमतों के आधार पर रिटेल महंगाई का रेट तय होता है।
Also Read: मारुति सुजुकी दो गुना करेगी अपना प्रोडक्शन, यहाँ करेगी निवेश