बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए SIT गठित
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी (SIT) गठित कर दी गयी है।
Sandesh Wahak Digital Desk: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी (SIT) गठित कर दी गयी है। इस संबंध में जानकारी दिल्ली पुलिस की ओर से दी गयी है। दिल्ली पुलिस ने विशेष अदालत को सूचित किया है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गयी है।
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल के समक्ष अदालत के पहले के आदेश के जवाब में यह दलील दी गई, जिसमें पुलिस को स्ट्रैटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया गया था। सरकारी वकील अतुल श्रीवास्तव ने अदालत को बताया, मामले की गंभीरता को देखते हुए हमने एक एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी (SIT) मामले की जांच करेगी।
27 मई को होगी आगे की सुनवाई
उन्होंने अनुरोध किया कि मामले की प्रकृति को देखते हुए रिपोर्ट को किसी के साथ साझा नहीं किया जाना चाहिए। दिल्ली पुलिस ने सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट दाखिल की है। जमा करने के बाद, अदालत ने मामले को 27 मई को आगे की सुनवाई के लिए पोस्ट कर दिया है। जज ने पहलवानों की उस याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था, जिसमें जांच की निगरानी और कथित पीड़ितों के अदालत में बयान दर्ज करने की मांग की गई थी।
प्रदर्शनकारी पहलवान बृजभूषण की चाहते हैं गिरफ्तारी
वहीं प्रदर्शनकारी पहलवान एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद के खिलाफ POCSO अधिनियम की धारा 10 सहित दो प्राथमिकी दर्ज की हैं, जिन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया है।
Also Read: नाबालिग ने मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया बयान, बृजभूषण सिंह पर लगाए यौन शोषण के आरोप