IPL की स्ट्रीमिंग ना करने से इस एप का हो रहा नुकसान, खोये लाखों ग्राहक
Sandesh Wahak Digital Desk : मनोरंजन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वॉल्ट डिज्नी कंपनी आईपीएल (IPL) के दौरान खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। जहाँ कंपनी ने 1 अप्रैल को समाप्त दूसरी तिमाही में 40 लाख ग्राहकों को खो दिया है क्योंकि कंपनी छंटनी के तीसरे दौर में पहुंच गई है, इसके अलावा एक और जो सबसे बड़ी वजह है वो ये कंपनी ने इंडियन प्रीमियर लीग के स्ट्रीमिंग अधिकार को अपने पास नहीं रखा था।
इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने पिछली तिमाही में 161.8 मिलियन की तुलना में 157.8 मिलियन ग्राहकों की सूचना दी। वहीं गिरावट के पीछे प्रमुख कारण डिज्नी प्लस हॉटस्टार है, जिसने अपने आठ प्रतिशत ग्राहकों को खो दिया, जहाँ 2023 की पहली तिमाही में 57.5 मिलियन से दूसरी तिमाही में इसके ग्राहकों की संख्या 52.9 मिलियन हो गई।
कंपनी ने इसके बाबत जानकारी देते हुए कहा कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार का औसत मासिक राजस्व प्रति सब्सक्राइबर विज्ञापन राजस्व कम होने के कारण 0.74 डॉलर से घटकर 0.59 डॉलर हो गया है। भारतीय ग्राहकों में गिरावट मुख्य रूप से इसलिए है क्योंकि प्लेटफॉर्म ने इंडियन प्रीमियर क्रिकेट (IPL) लीग के स्ट्रीमिंग अधिकार अपने पास नहीं रखे है।
Also Read: 62 हजार के पार पर पहुँचा सेंसेक्स, जानें बाजार के हालचाल