62 हजार के पार पर पहुँचा सेंसेक्स, जानें बाजार के हालचाल
Sandesh Wahak Digital Desk : आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है, जहाँ सेंसेक्स 218 अंक चढ़कर 62,158 के स्तर पर खुला है। दूसरी ओर निफ्टी में 42 अंक की तेजी रही, ये 18,357 के स्तर पर ओपन हुआ।
वहीं शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में बढ़त और सिर्फ 5 में गिरावट देखने को मिल रही है, जहाँ डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे मजबूत होकर 81.97 पर खुला है। दूसरी ओर महंगाई में नरमी से अमेरिकी बाजारों ने राहत की सांस ली है, जहाँ नैस्डैक में 1% का उछाल देखने को मिला है।
बता दें कि US में महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिल रही है, 2 साल में पहली बार CPI 5% के नीचे फिसली है। दूसरी ओर फंड जुटाने के लिए 13 मई को अडाणी ग्रुप की बोर्ड की बैठक होनी है। करीब 3 महीने पहले ही कंपनी ने फंड जुटाने के लिए लाए गए 20,000 करोड़ रुपए के FPO को पूरी तरह सब्सक्राइब किए जाने के बाद वापस ले लिया था।
Also Read: आईपीओ लाएगी जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, 2,800 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना