लखनऊ पब्लिक स्कूल के छात्रों को मिलेगा Finland की तर्ज पर शिक्षा का पाठ्यक्रम
लखनऊ पब्लिक स्कूल के छात्रों को फिनलैंड (Finland) की तर्ज पर शिक्षा का पाठ्यक्रम मिलेगा।
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ पब्लिक स्कूल के छात्रों को फिनलैंड (Finland) की तर्ज पर शिक्षा का पाठ्यक्रम मिलेगा। यह बातें पूर्व एमएलसी एवं एलपीएस विद्यालय के प्रबंधक एसपी सिंह ने बताई। वह परिसर में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम फिनलैंड स्थित हेलसिंकी सिटी के शैक्षिक भ्रमण उपरांत चौदह सदस्यीय दल के वापस आने पर आयोजित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Level) पर राष्ट्रीय शैक्षिक प्रणालियों की तुलना में फिनलैंड (Finland) का स्थान बहुत ऊपर है।
कार्यक्रम में ग्रीन गैंग (Green Gang) के संस्थापक प्रदीप सारंग ने गमला भेंट कर पूर्व एमएलसी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि बाराबंकी के छात्रों को विदेश में किए जा रहे नए प्रयोगों के आधार पर शिक्षा मिल सकेगी।
संस्थापक महाप्रबंधक डॉ. एसपी सिंह के नेतृत्व में लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज के निदेशक हर्षित सिंह व नेहा सिंह एवं डिप्टी डायरेक्टर मीना टांगड़ी के अतिरिक्त सभी 11 शाखाओं की प्रिंसिपल्स डॉ ऋतु सिंह नीलम सिंह, मीना तिवारी, डॉ रूपाली पटेल, अनिता चौधरी, विजय सचदेवा, भारती गोसाईं एवं नवनीत कौर शैक्षिक भ्रमण के दौरान हेलसिंकी सिटी में शिक्षाविदों से संवाद स्थापित किया।
डॉ. एसपी सिंह के नेतृत्व में उपरोक्त सभी ने विभिन्न स्कूलों एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं में भ्रमण कर वहां की शिक्षा, शिक्षा पद्धति संशाधन, खेलकूद, संगीत, कला, पाठ-सहगामी क्रियाओं, व्यवसायिक शिक्षा वोकेशनल एजुकेशन आदि की विधिवत जानकारी ली। इस दौरान एसपी सिंह ने कहा बच्चों की पढ़ाई में पाठ दोहराने के तरीकों से लेकर आनंद से पढ़ाई करने के तरीके कैसे सिखाए जाते हैं।
Also Read: गोरखपुर : आग का गोला बनी यूपी रोडवेज बस, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान