AKTU में 23 से शुरू होंगी UG-PG की परीक्षा, विश्वविद्यालय ने 14 तक मांगीं आपत्तियां
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (AKTU) की सत्र 2022-23 के सम सेमेस्टर के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 23 मई से शुरू होंगी।
Sandesh Wahak Digital Desk: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (AKTU) की सत्र 2022-23 के सम सेमेस्टर के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 23 मई से शुरू होंगी। यह परीक्षाएं रेगुलर और कैरीओवर विषयों के पहले चरण की है। परीक्षा के लिए एकेटीयू ने प्रदेश में 124 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं।
एकेटीयू (AKTU) के प्रवक्ता डॉ. पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रेगुलर और कैरीओवर विषयों के प्रथम चरण की परीक्षाओं का संशोधित सम्भावित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। यह परीक्षा 23 मई से शुरू होकर 20 जून तक समाप्त होगी। इसमें बीटेक, फार्मेसी, बायोटेक्नोलॉजी, एमबीए और आक्ट्रिेक्ट आदि कोर्सो के के करीब दो लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि अगर किसी विद्यार्थी को प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम को लेकर कोई आपत्ति है तो संशोधन के लिए उसका कॉलेज 14 मई तक विश्वविद्यालय को सूचित कर सकता हैं। वहीं परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दी गयी है। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी।
Also Read: UGC NET के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन