Mankind Pharma के परिसरों में ईडी की रेड, कर चोरी से जुड़ा है मामला
Sandesh Wahak Digital Desk: टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर आयकर विभाग (ईडी) ने बृहस्पतिवार को मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के दिल्ली स्थित परिसरों पर छापेमारी की।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विभाग कंपनी के दिल्ली और आसपास के परिसरों में तलाशी ले रहा है, दस्तावेजों की जांच की जा रही है। लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
कंपनी का शेयर मंगलवार को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुआ था। कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) इसी साल आया है। कंपनी 4,326 करोड़ रुपये के आईपीओ को पिछले महीने 15.32 गुना का अभिदान मिला था।
वर्ष 1991 में गठित मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) विभिन्न फार्मास्युटिकल्स उत्पादों की विनिर्माता है। कंपनी के उत्पादों में मैनफोर्स कंडोम, प्रेगा न्यूज प्रेगनेंसी डिटेक्शन किट और गैस-ओ-फास्ट सैशे शामिल हैं।
25 अप्रैल को खुला था IPO
मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) कंपनी ने 25 से 27 अप्रैल तक तीन दिनों के लिए आईपीओ लेकर आई थी। यह आईपीओ इस साल का एवलॉन टेक्नोलॉजीज (Avalon Technologies) के बाद दूसरा आईपीओ था। कंपनी ने आईपीओ (IPO) का प्राइस ब्रैकेट 1,026-1,080 रुपये प्रति शेयर रखा था और लॉट साइज 13 रखा था। कंपनी ने आईपीओ में अधिकतम लॉट साइज 14 (182 शेयर) रखा था।
Also Read :- नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव आज मुंबई में, शरद पवार और उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाकात