जालौन: डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, कंडक्टर की मौत, 35 लोग घायल
Sandesh Wahak Digital Desk : अहमदाबाद से 45 यात्रियों को लेकर कानपुर आ रही एक निजी बस बृहस्पतिवार को सुबह कानपुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तकनीकी खराबी के चलते डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। जिससे बस कंडक्टर की मौत हो गयी। जबकि 35 अन्य लोग घायल हो गये।
कालपी के क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र पचौरी ने बताया कि अहमदाबाद से कानपुर आ रही बस राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी-कानपुर पर कोतवाली आटा क्षेत्र के साईं मंदिर के समीप डिवाइडर से टकराकर पलट गयी।
इस घटना में कंडक्टर बब्बन (45) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ड्राइवर शब्बीर समेत करीब 35 अन्य घायल हो गए।
सीओ पचौरी ने बताया कि मामूली चोटों वाले कुछ यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा गया।
हादसे में ये हुए हैं घायल
जालौन सड़क हादसे में बस चालक मोहम्मद शब्बीर निवासी गुना, महेश परिहार निवासी हमीरपुर, दिलीप कुमार हमीरपुर, कुन्नू निवासी इलाहाबाद, शहादा खातून निवासी अहमदाबाद, श्यामू निवासी खागा फतेहपुर आदि घायल हो गए हैं। इनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
Also Read :- पोलिंग बूथ पर सपा नेता को पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो