ICC ODI World Cup 2023: 15 अक्टूबर को होगी पूरी दुनिया की नजर
आईसीसी वनडे विश्वकप (ICC ODI World Cup 2023) का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में भारतीय सरज़मीं पर होना है।
Sandesh Wahak Digital Desk: आईसीसी वनडे विश्वकप (ICC ODI World Cup 2023) का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में भारतीय सरज़मीं पर होना है। अब इस वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड कप की शुरुआत पांच अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी। वहीं फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम भी हिस्सा लेने वाली है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर (रविवार) को होने की पूरी संभावना है। बीसीसीआइ इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कराना चाहता है जिसकी दर्शक क्षमता करीब एक लाख है। यदि ऐसा हुआ तो 2016 के बाद भारतीय सरजमीं पर पहली बार दोनों टीमों की भिड़ंत होगी। टूर्नामेंट का फाइनल भी अहमदाबाद में कराने की योजना है।
6 साल बाद फिर होगी भारत-पाक की भिड़ंत
दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट इतिहास में होने वाले मुकाबले ने केवल इस खेल बल्कि दुनिया के खेल इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक होते हैं। ये दोनों टीमें दुनिया में जहाँ भी भिड़ें फैंस की नजरें इस मुकाबले पर टिक जाती है। भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता का इतिहास करीब सात दशक पुराना है लेकिन आज भी उतना ही रोमांचक और उतना ही दिल की धड़कने बढ़ाने वाला है।
रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल-2023 खत्म होने के बाद बीसीसीआई अधिकारियों के लिए एक गाला लंच आयोजित करेगा, जिसमें वनडे विश्व कप के मैचों का कार्यक्रम तय किया जाएगा। यदि सब कुछ सही रहा तो भारत की मेजबानी में होने वाले इस विश्व कप (ICC World Cup) की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो सकती है।
Also Read: Shubhman Gill की स्पाइडर मैन में हुई एंट्री, इस किरदार को देंगे अपनी आवाज