JEECUP 2023: पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए अन्तिम तिथि बढ़ी, यहाँ से करें आवेदन

उत्तर प्रदेश में पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश (JEECUP) के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि एक बार फिर बढ़ाई गई है।

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश (JEECUP Extend) के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि एक बार फिर बढ़ाई गई है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के अनुसार दाखिला के लिए विद्यार्थी अब 25 मई तक आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इससे पहले आवेदन की अंतिम तारीख 15 मई थी।

उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव राम रतन ने बताया कि अब तक प्रवेश के लिए 2.38 लाख सीटों के सापेक्ष 3.17 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें से 2.67 विद्यार्थियों ने आवेदन शुल्क भी जमा कर दिया है। हर साल प्रदेश के लाखों विद्यार्थी पॉलीटेक्निक संस्थानों (Polytechnic Institutes) में दाखिले के लिए आवेदन करते हैं। उन्होंने बताया कि अन्य बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट नहीं आने के कारण विद्यार्थियों की मांग पर अन्तिम तिथि बढ़ाई गई है।

कम रैंक वाले अभ्यर्थियों को भी मिलता है मौका

आपको बता दें, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर लखनऊ समेत प्रदेश के सभी सरकारी व सहायता प्राप्त के साथ ही निजी संस्थाओं में प्रवेश होता है। कम रैंक वाले मेधावियों को प्राथमिकता के आधार पर संस्था आवंटन का मौका मिलता है। काउंसिलिंग के आधार पर प्रदेश के 1127 प्राइवेट, 154 सरकारी, 19 सहायता प्राप्त और पांच विभागों से संचालित होने वाली संस्थाओं में प्रवेश होता है। पहले सरकारी, फिर सहायता प्राप्त के साथ ही अंत में निजी संस्थाओं (Private Institutes) में छात्र प्रवेश लेते हैं।

JEECUP में कुल सीटें

  • ए ग्रुप-1,12442
  • बी से के ग्रुप-7085
  • फॉर्मेसी-1,5153
  • अब तक आवेदन-2,63024

वर्तमान में एनआईसी के पोर्टल https://jeecup.admissions.nic.in पर आनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है।

Also Read: RBI में ऑफिसर्स पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.