कूनो उद्यान में चीते की मौत पर भड़के अखिलेश, बोले- ये प्रशासनिक हत्या, हो दंडात्मक कार्रवाई

Sandesh Wahak Digital Desk : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्‍यक्ष और उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने मध्‍य प्रदेश के कूनो राष्‍ट्रीय प्राणी उद्यान में एक मादा चीते की मौत को ‘प्रशासनिक हत्‍या’ करार देते हुए दंडात्‍मक कार्रवाई की मांग की है।

अखिलेश यादव ने कूनो राष्‍ट्रीय प्राणी उद्यान में दक्षिण अफ्रीका से लायी गयी मादा चीता दक्षा की मौत पर भाजपा सरकार को घेरते हुए बुधवार को एक ट्वीट में कहा, ‘कूनो में तीसरे चीते की मौत दरअसल प्रशासनिक हत्या है। केवल राजनीतिक प्रदर्शन के लिए जो भाजपाई मजमा खड़ा किया गया था, उसका यह दायित्व भी बनता था कि विदेशी चीतों को बीमारी और आपसी संघर्ष से मुक्त सुरक्षित माहौल दिया जाए।’

उन्‍होंने इसी ट्वीट में आगे कहा, ‘यह जानवरों पर क्रूरता का स्पष्ट मामला है, इस मामले में दंडात्मक कार्रवाई हो।’

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका से लायी गयी दक्षा नामक मादा चीता की मंगलवार को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक नर चीता द्वारा संभोग के प्रयास के दौरान उसके साथ हिंसक संघर्ष में मौत हो गई।

गौरतलब है कि यह इस पार्क में पिछले डेढ़ महीने के भीतर तीसरे चीते की मौत का मामला है। नामीबियाई चीतों में से एक साशा की इसी साल 27 मार्च को गुर्दे से संबंधित बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका से लाये गये एक अन्य चीते उदय की गत 13 अप्रैल को मौत हो गई थी।

इन चीतों की मौत के बाद वन्‍यजीव संरक्षणवादियों और विशेषज्ञों ने कूनो नेशनल पार्क की वहन क्षमता और चीतों को बाड़े में रखने के फैसले पर सवाल उठाया है।

Also Read :- प्राथमिक विद्यालय की टीचर की कोविड रिपोर्ट पर मचा बवाल, FIR दर्ज कराने के आदेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.