Kanpur: धमाके से घर की छत उड़ी, 7 लोग हुये घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: कानपुर के एक घर में रात को 2.30 बजे तेज धमाका हुआ, वहीं विस्फोट इतना तेज था कि मकान की छत उड़ गई और घर में बनी दीवार ढह गई। वहीं इस घटना में 7 लोग घायल हुए हैं, वहीं मौके पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरी ओर आशंका जताई गई कि सिलेंडर या फ्रिज का कंप्रेसर फटा है लेकिन फोरेंसिक टीम को जांच में यह सब सुरक्षित मिला है।

वहीं इस घटना के बाबत जानकारी देते हुए बम डिस्पोजल स्क्वायड के प्रभारी एके त्रिपाठी ने बताया कि कमरे का पूरा निरीक्षण किया गया,हमें कहीं भी विस्फोटक मिलने के साक्ष्य नहीं मिले हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही कि गैस सिलेंडर में रिसाव और आग लगने के कारण ये भीषण विस्फोट हुआ है।

जानकारी के अनुसार यह घटना आजादनगर इलाके के पहलवानपुरवा की है, वहीं जिस घर में धमाका हुआ वह वंशराज का है। मकान की पहली मंजिल पर विष्णु और सुनील सागर किराए पर रहते हैं, वहीं मकान के इसी हिस्से में विस्फोट हुआ है।

Also Read: स्वार और छानबे विधानसभा उपचुनाव : बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.