द केरल स्टोरी टैक्स फ्री करने पर सपा के पेट में दर्द क्यों- केशव मौर्य
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने फिल्म द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री करने पर कहा कि इससे सपा के लोगों को क्यों दर्द हो रहा है। द केरला स्टोरी वो सच्चाई है जिसे हिंदुस्तान के एक-एक नागरिक को देखना चाहिए और देख कर स्वयं विचार करना चाहिए।
केरल की जो परिस्थितियां हैं आज वो सच्चाई फिल्म के माध्यम से बाहर आई है। इसलिए सरकार ने इसे टैक्स फ्री किया है। ताकि लोग सच को जाने कि किस प्रकार केरल और अन्य प्रदेशों को निशाना बनाया जा रहा है। यूपी में तो इस साजिश के खिलाफ पहले ही कानून बनाया जा चुका है। केशव मौर्य ने कहा कि हम सभी लोग ये फिल्म देखेंगे, लोग को भी इसे देखना चाहिए।
डिप्टी सीएम ने विरोधी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि जो धर्मनिरपेक्षता वादी दल है जिनकी राजनीति कुछ के साथ और कुछ के विकास पर निर्भर रहती है। उन्हें ना कश्मीर फाइल पसंद आई और ना ही द केरल स्टोरी। कुछ राज्य ऐसे हैं जो इस फिल्म को प्रसारित ना करने पर प्रतिबंध लगाने का काम कर रहे हैं, लेकिन भाजपा शासित यूपी, मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री करने का एलान किया है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘मैं सबसे अपील करता हूं कि इस फिल्म को देखने जरूर जाएं और इस खतरे को समझे कि कैसे हिंदू संस्कृति को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है’।
Also Read :- Smart City के अधूरे प्रोजेक्ट बिगाड़ रहे लखनऊ की सूरत, तय समय में पूरी नहीं हुईं 38 योजनाएं