सूडान में अभी भी नहीं थम रही है हिंसा, अस्पतालों में दम तोड़ रहे लोग
Sandesh Wahak Digital Desk: सूडान में जारी हिंसा अभी थमी नहीं है, जहाँ अभी भी झड़पें जारी हैं। वहीं सशस्त्र लड़ाकों के बीच झड़पों में पिछले महीने कम से कम सौ लोग मारे गए थे, सूडान के डाक्टर्स सिंडिके ने यह जानकारी साझा की है।
दूसरी ओर चिकित्सकों के संगठन ने रविवार देर रात अपने आधिकारिक फेसबुक पेज में एक बयान में कहा कि दार्फुर के जेनेना शहर में अस्पताल काम नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में घायलों की वास्तविक संख्या के बारे में बता पाना मुश्किल है।
वहीं जेनेना में हिंसा उस वक्त हुई जब दो प्रतिद्वंद्वी जनरलों ने राजधानी खार्तुम में एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस लड़ाई ने यह भी संकेत दिया है कि राजधानी के अलावा पूरे देश में हिंसा की घटनाएं घट सकती हैं, वहीं चिकित्सकों के संगठन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जनरल अब्देल फताह बुरहान नीत सेना और जनरल मोहम्मद हमदान दालगो नीत रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच हिंसा हुई थी जिसमें कम से कम 481 आम नागरिकों की मृत्यु हो गयी है।
इसके साथ ही इन घटनाओं में 2560 से अधिक लोग घायल हुए हैं, इसके बारे में सूडानी स्वास्थ्य मंत्रालय जानकारी देते हुए कहा कि संघर्ष शुरू होने के बाद से अब तक नागरिकों और लड़ाकों सहित लगभग 530 लोग मारे गये हैं, जबकि 4,500 अन्य घायल हुए हैं।
Also Read: US: सड़क पर खड़े लोगों को कार ने रौंदा, 8 लोगों की हुई मौत कई लोग घायल