बाराबंकी: दबंगों ने लगाई ढाबे में आग, लाखों रुपये का सामान खाक, FIR दर्ज

पीड़ित का आरोप- मुझे जिंदा जलाने आए थे आरोपी

बाराबंकी। हैदरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित बारा टोल प्लाजा स्थित एक ढाबे को विगत दिनों जलाने का प्रयास किया गया था। इस दौरान लाखों का सामान जलकर राख हो गया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रविवार को तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन जारी है।

हैदरगढ़ थाना क्षेत्र निवासी अमित कुमार दीक्षित पुत्र स्व. सूर्यनारायण दीक्षित निवासी गुलालपुर ने दी गई तहरीर में बताया कि विगत दिनों मध्य रात्रि उनके बड़े भाई सुनील कुमार दीक्षित को अपने ढाबे पर सोते समय मिथलेश, विशाल दीक्षित और सत्यम द्वारा जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। बारा टॉल प्लाजा के निकट स्थित ढाबे पर 50 हजार रुपए तक की सामग्री जलकर राख हो गई। दुकान में रखे 20 हजार की नगदी और धार्मिक पुस्तकों सहित कई अन्य सामान जलकर राख हो गए। उक्त लोगों द्वारा होली के दौरान भी ढाबा जलाने का प्रयास किया गया था।

पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 435, 427, 506 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

डेढ़ महीने पहले हुई थी घटना

पीड़ित के मुताबिक यह घटना 24 मार्च को घटी थी। उस दौरान भी शिकायतें की गई थी। पीडि़त ने बताया कि उक्त आरोपियों से जान-माल का खतरा बना हुआ है। आरोपी किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।

Also Read :- US: सड़क पर खड़े लोगों को कार ने रौंदा, 8 लोगों की हुई मौत कई लोग घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.