AIIMS कल्याणी ने 153 सीनियर रेजिडेंट पदों पर मांगे आवेदन, 13 मई अंतिम तिथि

AIIMS कल्याणी ने विभिन्न विभागों के 153 सीनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Sandesh Wahak Digital Desk: डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी ने 65 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें जूनियर परचेज असिस्टेंट जूनियर स्टोर कीपर के पद शामिल हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने 60 फीसदी अंक के साथ विज्ञान/कॉमर्स में स्नातक या मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा कर रखा हो। आवेदक की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थियों का चयन ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट एवं डिस्क्रिप्टिव टाइप टेस्ट के आधार पर होगा।

15 मई अंतिम तिथि

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट dae.gov.in पर 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति श्रेणी के अभ्यर्थियों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

AIIMS ने 153 सीनियर रेजिडेंट पदों पर मांगे आवेदन

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), कल्याणी ने एनेस्थीसिया, बायोकैमिस्ट्री, बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी, वैस्कुलर सर्जरी, फोरेंसिक सहित विभिन्न विभागों के 153 सीनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने सम्बंधित विषयों में (एमडी/एमएस/डीएनबी) कर रखा हो। अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 45 वर्र्ष तक होनी चाहिए।

13 मई अंतिम तिथि

अभ्यर्थी https://aiimskalyani.edu.in/aiims-kalyani/ लिंक के जरिए 13 मई (रात 1 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।

Also Read: AKTU करेगा अन्य विवि के दाखिले, प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों से डिटेल मांगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.