हनुमानगढ़: वायुसेना का MIG-21 विमान क्रैश, चपेट में आये 2 ग्रामीणों की मौत
राजस्थान के हनुमानगढ़ में सेना का एक लड़ाकू विमान MIG-21 हादसे का शिकार हो गया है।
Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान के हनुमानगढ़ में सेना का एक लड़ाकू विमान MIG-21 हादसे का शिकार हो गया है। गनीमत रही कि दुर्घटना में विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित है। लेकिन इस क्रैश में 2 ग्रामीणों की मौत हो गई है। वे प्लेन क्रैश की चपेट में आ गए। एसपी सुधीर ने बताया कि MIG-21 एक घर पर गिरा। फाइटर जेट क्रैश में 2 लोगों की मौत हो गई है और 1 घायल है। घायल को अस्पताल ले जाया गया है। उसका उचित इलाज किया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। लोग राहत-बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं।
उड़ान भरने के 15 मिनट बाद हादसा
जानकारी के मुताबिक विमान ने सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ा भरी थी। उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही यह हादसा हो गया। विमान एक रिहायशी इलाके में गिरा है। इससे पहले जनवरी में राजस्थान के भरतपुर में प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान भारतीय वायु सेना के दो लड़ाकू जेट एक सुखोई एसयू -30 और एक मिराज 2000 के दुर्घटनाग्रस्त होने सेस पायलट की जान चली गई थी। इनमें से एक हादसा मध्य प्रदेश के मुरैना और दूसरा राजस्थान के भरतपुर में हुआ था।
खबर अपडेट जारी है….
Also Read: प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता को घोषित किया माफिया, FIR में लिखा अपराधी