देश में शुरू होगी पॉड टैक्सी-सर्विस, जानें कहाँ से होगा शुभारंभ
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर उत्तरप्रदेश से जुड़ी हुई है, जहाँ नोएडा में जल्द ही देश की पहली पॉड टैक्सी सर्विस शुरू होने वाली है। बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे इंड्रास्टियल अथॉरिटी (YEIDA) ने भारत की पहली पॉड टैक्सी के रिवाइज्ड प्रोजेक्ट और बिड को मंजूरी दे दी है, YEIDA ने केंद्र सरकार की एजेंसी इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IPRRC) के साथ परामर्श के बाद रिवाइज्ड प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है।
वहीं अब यमुना अथॉरिटी अपनी रिपोर्ट उत्तरप्रदेश सरकार के पास भेजेगी, मंजूरी मिलने के बाद पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा। दूसरी ओर यह उम्मीद जताई जा रही है कि ये प्रोजेक्ट साल 2024 के लास्ट तक पूरा हो जाएगा, बता दें कि इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 810 करोड़ रुपए है।
पॉड टैक्सी नोएडा के जेवर एयरपोर्ट को फिल्म सिटी से कनेक्ट करेगी। शुरुआती अनुमान के अनुसार हर दिन लगभग 37,000 लोग पॉड टैक्सियों के माध्यम से यात्रा कर सकेंगे। वहीं एक पॉड में 8 लोग बैठकर और 13 यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे।
Also Read: ई-चालान अपलोड करने की सीमा बढ़ी, जीएसटीएन ने दिया यह बड़ा अपडेट