IAS अधिकारी टुटेजा और ढेबर अवैध शराब सिंडिकेट के ‘सरगना’ : ईडी
Sandesh Wahak Digital Desk : केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा और शराब कारोबारी अनवर ढेबर को लेकर आरोप पत्र दाखिल करते हुए कहा कि वह दोनों छत्तीसगढ़ में अवैध शराब सिंडिकेट के सरगना है। अवैध शराब सिंडिकेट से कमाई कई काली कमाई का उपयोग उन्होंने चुनाव में प्रचार के लिए किया।
ईडी ने कहा कि उसकी जांच में यह भी सामने आया है कि 2019 से 2022 के बीच राज्य में बिकी कुल शराब में से 30 से 40 फीसदी शराब अवैध थी।
आपको बता दें कि शनिवार को रायपुर की स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में दायर एक आरोप में ईडी ने दावा किया कि एक सिंडिकेट द्वारा छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला किया गया। जिसमें राज्य के उच्च स्तरीय सरकारी अधिकरी समेत राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हैं।
जांच एजेंसी ने दावा किया कि अवैध शराब की बिक्री से दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की काली कमाई की गई। अनवर कांग्रेस नेता और रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई हैं। वहीं, 2003 बैच के आईएएस अधिकारी टुटेजा वर्तमान में राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात हैं।
ईडी की हिरासत में भेजा गया अनवर ढेबर
ईडी ने शनिवार को अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद विशेष पीएमएलए अदालत ने बाद में उन्हें चार दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया। प्रवर्तन निदेशालय ने आयकर विभाग की ओर से टुटेजा और अन्य के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में दायर आरोप पत्र के आधार पर धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएएल) के तहत मामले की जांच के लिए पिछले साल एक मामला दर्ज किया था।
प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में एक आपराधिक सिंडिकेट का संचालन किया जा रहा है, जो राज्य के आबकारी विभाग समेत अहम महकमों और सरकारी कंपनियों के उच्च स्तरीय प्रबंधन को नियंत्रित कर रिश्वत ले रह था।
जांच एजेंसी ने कहा कि टुटेजा रिश्वत की रकम इकट्ठी करते थे और वह अनवर के साथ इस अवैध सिंडिकेट के ‘सरगना’ हैं। ईडी ने यह भी दावा किया कि सिंडिकेट रिश्वत की रकम में से अपना हिस्सा निकालकर बाकी राशि राजनीतिक हस्तियों के प्रचार के लिए भेज देता था।
ईडी ने आरोप लगाया कि अनवर इस सिंडिकेट के मुख्य संग्रह एजेंट हैं। उसने कहा कि अनवर की ओर से टुटेजा को 14.41 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए जाने के डिजिटल साक्ष्य उपलब्ध हैं।
एजेंसी के आवेदन में कहा गया है कि सिंडिकेट ने छत्तीसगढ़ में शराब की बिक्री से तीन अलग-अलग तरीके से अवैध धन एकत्र किया। वहीं, अनवर के वकील राहुल त्यागी ने शनिवार को आरोप लगाया कि उनके मुवक्किल के खिलाफ कार्रवाई राजनीति से प्रेरित प्रतीत होती है।
Also Read :- Video : बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान, बोले- ‘गलत साबित हुआ तो फांसी पर लटक जाऊंगा’