केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर केंद्रीय कर्मचारियों से जुडी हुई है, जहाँ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार 1 जुलाई से फिर से डियरनेस अलाउंस (DA) यानी महंगाई भत्ते में 3-4% की बढ़ोतरी कर सकती है।
बता दें कि कर्मचारियों और पेंशनर्स को बढ़ती कीमतों की भरपाई के लिए दिया जाने वाला DA साल में दो बार जनवरी और जुलाई में रिवाइज किया जाता है, वहीं केंद्र सरकार ने मार्च 2023 में महंगाई भत्ते (DA) में 4% की बढ़ोतरी की थी, वहीं यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2023 को लागू की गई थी।
इसके बाद 4% की बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों का DA बढ़कर 42% हो गया है, इससे पहले सितंबर 2022 में DA में 4% की बढ़ोतरी की गई थी जो जुलाई 2022 से लागू की गई थी। अब 7वें वेतन आयोग के कर्मचारियों के लिए DA में 3-4% की और बढ़ोतरी की उम्मीद है, जो जुलाई से लागू की जा सकती है।
Also Read: जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 300 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए किया यह बड़ा करार