PPF अकाउंट पर लेना है लोन, जानिए इसके बारे में
Sandesh Wahak Digital Desk: पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ (Public Provident Fund-PPF) क्वे बारे में हम सब जरूर जानते हैं, वहीं यह एक एक सरकारी स्कीम है। जहां देश का कोई भी नागरिक इस स्कीम में निवेश कर सकता है, इसके साथ ही इसमें कंपाउंडिंग ब्याज का भी फायदा मिलता है। इसके साथ ही टैक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं, मौजूदा समय में पीपीएफ पर 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है।
इस स्कीम में 500 रुपए से लेकर अधिकतम 1,50,000 तक सालाना निवेश किया जा सकता है, बता दें कि पीपीएफ स्कीम (Public Provident Fund-PPF) 15 साल में मैच्योर होती है, लेकिन इसके जरिए 15 साल में लोग अच्छा खासा फंड जोड़ सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए, तो पीपीएफ पर आपको लोन की सुविधा भी मिलती है।
इसके साथ ही पर्सनल लोन की तुलना में ये ब्याज भी काफी कम होता है, लेकिन पीपीएफ पर लोन सुविधा से जुड़ी कुछ शर्तें हैं। इसके साथ ही पीपीएफ अकाउंट से लोन लेने का एक फायदा ये है कि इसमें ब्याज पर्सनल लोन की अपेक्षा काफी कम होता है, नियम के अनुसार PPF लोन की ब्याज दर, PPF अकाउंट के इंटरेस्ट रेट्स से सिर्फ 1% ज्यादा होती है यानी अगर आप पीपीएफ अकाउंट पर 7.1 ब्याज ले रहे हैं, तो लोन लेने पर आपको 8.1 ब्याज देना होगा।
Also Read: Go First ने रद्द की 12 मई तक की सभी फ्लाइट्स, यात्रियों का पैसा होगा वापस