Pratapgarh: बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं
प्रतापपगढ़ (Pratapgarh) के थाना कंधई क्षेत्र के एक पेट्रोल पम्प के निकट शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी।
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रतापपगढ़ (Pratapgarh) के थाना कंधई क्षेत्र के एक पेट्रोल पम्प के निकट शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। वैवाहिक कार्यक्रम से घर जाने को निकले जीजा-साले को नहीं मालूम था कि वे घर नहीं पहुंच पाएंगे। दोनों की मौत की सूचना रिश्तेदार के घर पहुंची तो शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक कोहड़ौर क्षेत्र (Pratapgarh) के नरहरपुर निवासी धर्मेंद्र (24) अपनी पत्नी के भाई (साले) सदर क्षेत्र के रामपुर गोडे निवासी अजित (22) के साथ किशनगंज से चिलबिला की तरफ अपाचे बाइक से आ रहे थे। कंधई के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) हितेंद्र ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार शाम जैसे ही वे दोनों मंदाह गेट के समीप पहुंचे चिलबिला की तरफ से आ रही बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बस की टक्कर से गिरकर दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे सिपाही अर्जुन सिंह ने घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज भेजा।, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
हापुड़ में बोले सीएम योगी, प्रदेश के विकास से परिवारवादी और तमंचावादी परेशान
घटना के बाद बस छोड़कर चालक भाग निकला था। पुलिस ने बाइक व बस को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। अनहोनी की जानकारी परिजनों को मिली तो रोने-बिलखने लगे और शादी की खुशियाँ मातम में बदल गई।
एसएचओ ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि बस और क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
Also Read: जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सुरक्षा बलों को मिली कामयाबी, मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर