जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सुरक्षा बलों को मिली कामयाबी, मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक आतंकवादी को मार गिराया है।
Sandesh Wahak Digital Desk: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक आतंकवादी को मार गिराया है। जबकि अन्य आतंकवादी के घायल होने की संभावना है। यहां जारी अभियान के दौरान शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में सेना के पांच जवान शहीद हो गए और मेजर रैंक का एक अधिकारी घायल हो गया।
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, राजौरी सेक्टर के कांडी वन में जारी सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त अभियान में सुबह करीब सात बजे आतंकवादियों की घेराबंदी की गई। उन्होंने बताया, इसके बाद हुई गोलीबारी में एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया और एक आतंकवादी संभवत: घायल हुआ है।
उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी के पास से एके-56 राइफल, चार मैगजीन, 56 गोलियां, नौ एमएम का एक पिस्तौल, उसके तीन मैगजीन और तीन ग्रेनेड बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि आतंकवादी की पहचान नहीं हो पाई है, साथ ही यह भी फिलहाल पता नहीं चल सका है कि वह किस संगठन से जुड़ा था। प्रवक्ता ने बताया कि अभियान जारी है।
#RajouriEncounter update | In the ensuing gunbattle, 1 terrorist has been neutralised & 1 more is likely to be injured. Recoveries made so far include 1 AK56, 4 Mags of AK, 56 rounds of AK, 1x9mm Pistol with Mag, 3 grenades & 1 ammunition pouch. The identity of the neutralised… pic.twitter.com/A7wA059lcW
— ANI (@ANI) May 6, 2023
वहीं, बारामुला के करहामा कुंजर इलाके में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है। इस आतंकी के तार लश्कर से जुड़े हैं।
Also Read: हापुड़ में बोले सीएम योगी, प्रदेश के विकास से परिवारवादी और तमंचावादी परेशान