‘द केरल स्टोरी’ पर चल रहे विवाद के बीच बोले भाजपा नेता, लड़कियों को ‘लव जिहाद’ से बचाने को करेंगे ये काम
Sandesh Wahak Digital Desk : सुदीप्तो सेन निर्देशित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उप्र इकाई के एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि ‘लव जिहाद’ से बच्चियों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए 100 लड़कियों को अपनी तरफ से फिल्म दिखायेंगे। उन्होंने दूसरों से भी ऐसा करने का आग्रह किया।
भाजपा की उप्र इकाई के सचिव अभिजात मिश्र ने शुक्रवार को ट्वीट किया ‘ लव जिहाद से बच्चियों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए केरल फाइल्स अवश्य दिखाएं।’
Love Zehad से बच्चियों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए,#Kerla_files अवश्य दिखाएं,
मैं 100 बच्चियों को अपनी तरफ से फिल्म दिखाऊंगा आप भी दिखाएं।
सचेत रहें सुरक्षित रहें ।। pic.twitter.com/FJrm7HnZZK— Abhijat Mishra (@AbhijatMishr) May 5, 2023
उन्होंने इसी ट़वीट में कहा ‘ मैं 100 बच्चियों को अपनी तरफ से फिल्म दिखाऊंगा, आ प भी दिखाएं। सचेत रहें, सुरक्षित रहें।’ उन्होंने दो मिनट 20 सेकेंड का एक वीडियो क्लिप भी साझा किया है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेता इस फिल्म का प्रचार और सराहना भी कर रहे हैं।
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा ‘ द कश्मीर फाइल्स की तरह द केरल स्टोरी भी मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली फिल्म है।’
अदा शर्मा अभिनीत यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई
श्रीवास्तव ने कहा, ‘यह एक ऐसी हकीकत को उजागर करती है जिस पर चर्चा करने वाले को इस्लामोफोबिक बता दिया जाता है। इस साहसी फिल्म के लिए निर्माता, निर्देशक एवं कलाकार अभिनंदन के पात्र हैं।’ सुदीप्तो सेन द्वारा लिखित और निर्देशित ‘द केरला स्टोरी’ हिंदी भाषा में बनी फिल्म है। अदा शर्मा अभिनीत यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
फिल्म की कहानी केरल से कथित तौर पर गायब हुईं ‘लगभग 32,000 महिलाओं’ की ‘खोज’ पर आधारित है।
केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस के अनुसार, फिल्म में किया गया यह दावा सरासर गलत है कि 32,000 महिलाओं का धर्म परिवर्तन किया गया, उन्हें कट्टरपंथी बनाया गया तथा उन्हें भारत एवं दुनिया में आतंकी मिशन में तैनात किया गया।
Also Read :- सीएम योगी का विपक्ष पर हमला, कहा- उन्होंने सोतीगंज की कालिख दी, हमने शांति और सौहार्द