North Railway की पहल से अब दिव्यांगों का घर बैठे बनेगा रियायती पास

उत्तर रेलवे (North Railway) की तरफ से ट्रेन में सफर करने वाले दिव्यांगों के लिए पास बनवाने की ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई है।

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर रेलवे (North Railway) की तरफ से ट्रेन में सफर करने वाले दिव्यांगों के लिए पास बनवाने की ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई है। उत्तर रेलवे ने पहली बार दिव्यांग जनों के रियायती प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एक पोर्टल तैयार किया है। जोकि दिव्यांग जनों को रियायती प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मददगार साबित होगा।

पोर्टल की मदद से दिव्यांग जन ऑनलाइन रियायती प्रमाण पत्र आवेदन घर बैठे कर सकेंगे। उनको इस काम के लिए अब रेलवे के मंडल कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी। रेलवे की वेबसाइट https://divyangjan-rail.in/ पर दिव्यांगजनों को पहले खुद को रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद रेलवे ऑनलाइन ही रियायती टिकट का प्रमाण पत्र जारी करेगा।

लखनऊ समेत 9 मंडलों में होगी सुविधा

दिव्यांगों के लिए यह सुविधा लखनऊ मंडल समेत नौ मंडलों में उपलब्ध होगी। इनमें लखनऊ, दिल्ली, मुरादाबाद, फिरोजपुर, मुंबई, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेन्नई सेंट्रल, अंबाला मंडल शामिल हैं। मेडिकल कार्ड की प्रति भी अपलोड करनी होगी। उत्तर रेलवे (North Railway) लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन दिव्यांग कार्ड के आवेदन के लिए मेडिकल कार्ड की प्रति भी अपलोड करनी होगी। इस व्यवस्था को आसान बनाने के लिए दिव्यांगजन अपना मेडिकल कार्ड भारत सरकार के ऑनलाइन पोर्टल https://divyangjan-rail.in/ पर आवेदन करके भी प्राप्त कर सकते है।

आवेदक को सभी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड सॉफ्ट कॉपी में अपलोड करनी होगी। वहीं रियायत प्रमाण पत्र पर उल्लिखित डॉक्टर का नाम, पंजीकरण संख्या और विकलांगता की प्रकृति भी लिखना जरूरी होगा।

Also Read: Positive: तनाव और भागदौड़ के बीच तलाशें ख़ुशी के पल, ऐसे लोगों से रहें दूर

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.