IPL 2023: शीर्ष स्थान के लिए भिड़ेगा राजस्थान और गुजरात, यशस्वी पर रहेंगी सबकी नजरें
आईपीएल (IPL) की तालिका में शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस अपने अगले मुकाबले में जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसे बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
Sandesh Wahak Digital Desk: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में अब तक 46 मैच खेले जा चुके हैं और अंकतालिका का समीकरण काफी रोमांचक बना हुआ है। अब इस सीजन के 48वें मैच में अंकतालिका पर टॉप पर काबिज गुजरात टाइटंस की टीम का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा, जो कि सवाई मानसिंह स्टेडियम पर जीत हासिल कर अंकतालिका में पहले पायदान पर कब्जा करना चाहेगी।
आईपीएल की तालिका में शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस अपने अगले मुकाबले में जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसे बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली यह टीम कम स्कोर वाले अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से पांच रन से हार गयी थी। टीम 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर है जबकि राजस्थान 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर काबिज है।
IPL में हेड तो हेड
आईपीएल (IPL) में आरआर बनाम जीटी हेड-टू-हेड रिकॉर्ड- दोनों टीमें 4 बार एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं। गुजरात फिलहाल तीन जीत के साथ राजस्थान पर हावी रही है। इस बीच आरआर ने जीटी को एक बार हराया है।
संजू सैमसन की अगुवाई वाले राजस्थान रॉयल्स में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन टीम लगातार जीत दर्ज करने में विफल रही है। पिछले छह मैचों में टीम तीन मुकाबलों में जीती है जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स के साथ समस्या गेंदबाजी में अधिक है। टीम पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ 212 रन के बड़े लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रही थी। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, ऑलराउंडर जेसन होल्डर, स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन ने उस मैच में खूब रन लुटाए थे। उन्हें शुक्रवार को घरेलू मैदान में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
RR की टीम मैच पलटने में माहिर
रॉयल्स को इस बात से थोड़ी राहत मिल सकती है कि सत्र की शुरुआत में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत हासिल की थी। राजस्थान की बल्लेबाजी काफी मजबूत है। पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले युवा यशस्वी जायसवाल के अलावा जोस बटलर, संजू सैमसन और शिमरोन हेटमेयर की तिकड़ी अपने दम पर किसी भी मैच का पासा पलट सकती है।
Also Read: BBAU में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा पर रोक, कुलपति ने कही बड़ी बात